देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलौद (भा.पु.से.) के द्वारा के द्वारा जिले के अंदर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार मुहीम जारी है जिसे शराब माफीयाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जयवीरसिंह भदौरिंगा शहर देवास को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के द्वारा भी क्षेत्र में लगातार कार्यवाहीयां करवाई जा रही है, इसी के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक के. एस. गेहलोत थाना पीपलरायां को दिनाँक 09.12 2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सोनकच्छ रोड़ तरफ से बिना नंबर की बोलेरो जीप में अवैध शराब लेकर सुमित गोतम नाम का आदमी आ रहा है जो शाजापुर जिले में जाने वाला है कि इस पर थाना प्रभारी के द्वारा घेराबंदी करके पीपलरावाँ बस स्टैंड के पास जीप को पकड़ा चैक किया तो जीप में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। चालक के पास परिवहन करने का लायसेंस नही होना पाया गया। सुमित के कब्जे से बिना नंबर की बोलेरो जीप व शराब को जप्त किया जाकर आरोपी सुमित पिता विरेन्द्र सिंह गौतम को गिरफ्तार किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जप्ती माल – बोलेरो जीप बिना नंबर की पुरानी 01. नग 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर भरे है, 02. नग 5 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जो प्रत्येक पेटी में 12 बोतल भरी है, 03. नग 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जो प्रत्येक पेटी में 24 अद्दे भरे हैं 04. एक पेटी बियर शराब की जिसमें 12 बोतल भरी है 05. नग 2 पेटी बियर शराब की प्रत्येक पेटी में 24 केन बियर शराब भरी है जुमला 23 पेटी शराब की किमती 63000 हजार रुपये।
गिरफ्तार आरोपी सुमित पिता विरेन्द्र सिंह गौतम जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़ा कछा थाना सुमेरपुर
जिला हनीरपुर उ.प्र. हाल निराला नगर पीपलरावाँ
पुलिस टीम थाना प्रभारी कमलसिंह, आर 603 कपिल, आर 572 आलोक, आर 108 सतीश का सराहनीय योगदान रहा
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट
