स्कूल कॉलेज में मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

0
181

आज का दिन भारत के इतिहास में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 26 जनवरी की तारीख हमारे संविधान लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता की याद दिलाती है गणतंत्र दिवस एक उत्सव ही नहीं बल्कि देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने एवं नागरिकों अपने अधिकारों की याद दिलाता है आज का दिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है देश के छोटे से गांव से लेकर बड़े शहरों तक स्कूलों से लेकर कॉलेज तक सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाता हैआज बयाना कस्बे के बगैर फील्ड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े हर्ष और राशि मनाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया स्कूली बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इसी प्रकार बयान के वैदिक पब्लिक स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया छोटे-छोटे रंगारंग कार्यक्रम किया स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बताया कि आज हम 76 बार रिपब्लिक डे बना रहे हैं यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है लेकिन हमें इस बात को भी याद रखना चाहिए कि देश अभी गरीबी शिक्षा बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि का सामना कर रहा है और यह देश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है आज का युवा इस देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है
स्कूल के बच्चे कनिष्क सैनी ने अपने शब्दों में एक छोटा सा संदेश देते हुए कहा

“फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत है पूछ कर कि नहीं जाती
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है ”
झूम् उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है”

संवाददाता बयाना विनोद कुमार सैनी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here