भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा ट्रैक्टर रैली ने मचाई धूम!

0
80

नजीबाबाद – तहसील नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा ट्रैक्टर रेली निकल गई जिसमें तहसील के सभी ग्रामों से बड़ी तादाद में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर हरिद्वार बायपास तहसील के पास जमा होने लगे, किसानों ने अपने ट्रैक्टर पर दाएं ओर तिरंगा और बाएं ओर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लहराया! रैली नई तहसील हरिद्वार बाईपास रोड से लेकर तहसील प्रांगण पर संपन्न हुई! तिरंगा ट्रैक्टर रैली हरिद्वार बाईपास तिराहे से गुजरते हुए टेंपो स्टैंड, मोटा आम चौराहे, कृष्णा टॉकीज का चौराहे एवं माल गोदाम तिराहे से होते हुए देश भक्ति गीतो के जिसमें मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा मुल्क मेरा देश, ए वतन ए वतन, वंदे मातरम, भारत मां की जय गीतो और नारों के साथ गुजरी! रैली में
किसान योद्धा देशभक्ति गीतों पर झूमते नज़र आए! किसान रैली में पहुंचे मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर एवं ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने तिरंगा लहराकर ट्रैक्टर रैली में पैदल चलते हुए वंदे मातरम, भारत मां की जय नारे लगाए! नजीबाबाद में 26 जनवरी के अवसर पर ये पहली रैली है जिसने सभी को देशभक्ति में लीन कर दिया, और देशभक्ति के प्रति जागरूक भी किया! रैली में मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा हम 26 जनवरी को स्वतंत्र और लोकतांत्रिक गणराज्य मिलने के रूप में मनाते हैं इसी दिन 1950 को संविधान लागू हुआ था! किसानों की तिरंगा ट्रैक्टर रैली चर्चा का विषय बनी! इसी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष एवं बाबूराम तोमर सहित सभी पदाधिकारी ने पूरे देशवासियों एवं जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी!

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here