आज सुबह तड़के छप्पर पोश में लगी आग तीन छप्पर मकान जलकर हुए राख् बमंडा मंदिर सुभाष चौक बयाना रेन बसेरा के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की जलकर हुई मौत बताया जा रहा है कि रात को सोते समय अचानक छप्पर में आग लग गई जिसमें परिवार के सदस्य एवं मृतक सो रहा था आग लगने से घर के सदस्य आग में झुलस गए एवं मृतक भारत उम्र 50 साल की मौके पर मौत इस दुखद घटना से मृतक के परिवार से उठा पिता का साया बताया जा रहा है कि आग से घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक युवक की मृत्यु से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल मृतक अपने पीछे चार बच्चे और पत्नी को छोड़ गया मृतक को बयाना सीएससी में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिवार जनों के लिए सौंप दिया जाएगा
संवाददाता बयाना विनोद कुमार सैनी







