ग्रेनेड फटने से युवक की मौत, दो घायल—प्रतिबंधित क्षेत्र में चोरी-छिपे गए थे युवक

0
133

बबीना(बसई) बबीना से सटे दतिया जिले के बसई (मध्य प्रदेश) थाना क्षेत्र के जेतपुर ग्राम में आज सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। आर्मी फायरिंग रेंज के पास एक ग्रेनेड को तोड़ने की कोशिश के दौरान हुए विस्फोट में 17 वर्षीय गंगाराम पुत्र दलु आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान मनोज पुत्र फेरन आदिवासी (16) निवासी जेतपुर और रामू पुत्र घनश्याम आदिवासी (23) निवासी हीरापुर के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में चोरी-छिपे पहुंच रहे लोग
जेतपुर गांव बबीना के कैंट एरिया से सटा हुआ है, जहां आर्मी के जवान फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। इस दौरान कई ग्रेनेड बिना फटे जंगल में गिर जाते हैं। हालांकि यह क्षेत्र पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे वहां जाकर बिना फटे ग्रेनेड इकठ्ठा कर लाते हैं और उनमें से पीतल व तांबा निकालने के लिए उन्हें तोड़ते हैं और फिर स्थानीय कबाड़ियों को बेचते हे।इस प्रक्रिया के दौरान अक्सर जानलेवा हादसे होते रहते हैं।
प्रशासन की चेतावनी
पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लोग जान का जोखिम उठाकर इस खतरनाक काम को करना नहीं छोड़ते। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाएं और अपनी जान को खतरे में न डालें। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here