सरोजनीनगर | राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर बंथरा क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से दिन दहाड़े बाइक की चोरी कर घटना को दिया अंजाम। बताते चले कि घटना बंथरा हनुमान मंदिर के आगे मौजूद ठेके के पास की है जहां पर शनिवार करीब सुबह 10:00 बजे बंथरा इलाके के रहने वाले राज पांडे अपने ऑटो के पहिए का पंचर बनवाने के लिए बाइक से लेकर गए हुए थे। यहां से उनकी गाड़ी चोर उठा ले गए पीड़ित राज पांडे ने बताया कि वह सुबह करीब 10:00 बजे ठेके के आगे अपनी काली रंग की नए मॉडल की टीवीएस बाइक यूपी 32 PD 8051 खड़ी कर ऑटो के पहिए का पंचर बनवाने थोड़ी दूरी पर आगे गए थे।करीब आधा घंटे बाद जब वे घर जाने के लिए लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। घटना के बाद उन्होंने इधर-उधर मोटरसाइकिल की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने घर पहुंच कर 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी। राज पांडे ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल के साथ अन्य दस्तावेज भी टूल बॉक्स में रखे थे।पीड़ित ने बंथरा थाने में तहरीर देकर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय