आज बबीना कैंट मंडल अध्यक्ष डॉ शिखा साहू ज़ी एवं डॉ जय साहू जी ने माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी से बबीना की अति गंभीर समस्याओं को लेकर शिष्टाचार भेट की ,एवं तीन सूत्री ज्ञापन भेंट किया बबीना की प्रमुख समस्याएं जैसे छावनी परिषद द्वारा भवन कर में अत्यधिक बढ़ोतरी ,छावनी परिषद द्वारा दूषित गंदे जल की आपूर्ति, मोती तालाब की सफाई को लेकर माननीय सांसद जी से मंत्रणा की। इसके अतिरिक्त छावनी परिषद में निजी संपत्तियों पर एनओसी नहीं देने की संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । माननीय सांसद जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण प्रयास का आश्वासन मंडल अध्यक्ष डॉ शिखा साहू को दिया छावनी परिषद द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं जारी करने को लेकर माननीय सांसद जी ने इस समस्या को बेहद गंभीर समस्या बताया ओर प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन मंडल अध्यक्ष जी को दिया ।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट