सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दबंगों के आतंक का खौफनाक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर एक रील देखने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दबंगों ने पूरे परिवार को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर लाठी, लोहे की रॉड और पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। इस निर्मम हमले में एक महिला के सिर में गहरी चोट आई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं अन्य परिजनों को भी बेरहमी से पीटा गया। पुलिस पर आरोप है कि शिकायत के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रही हैं।
कैसे भड़का विवाद?
पीड़ित नरेंद्र पटेल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उनका भांजा सोनू अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रहा था और रील देख रहा था। इस दौरान एक रील में अनावेदक अन्नू गोड और नीतू यादव की फोटो दिखी। उसी वक्त वहां अज्जू यादव आ गया और सोनू से फोटो के बारे में पूछने लगा। जब सोनू ने बताया कि वह केवल रील देख रहा था और उसे नहीं पता कि फोटो किसने डाली है, तो दबंग आग-बबूला हो गए।
ये बात बीते तीन दिन पहले की थी, लेकिन दबंग इसे अपनी बेइज्जती मानकर बदला लेने की फिराक में थे।
घर लौटते ही टूटा कहर, दबंगों ने मौत के घाट उतारने की दी धमकी
17 फरवरी 2025 की रात, जब पीड़ित परिवार मेडिकल से अपने घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अन्नू गोड, आनंद गोरा, अज्जू यादव, बसंती यादव, आशीष प्रजापति, अमर सिंह प्रजापति, नीतू यादव और जितेंद्र यादव ने अचानक हमला कर दिया।
जैसे ही पीड़ित परिवार घर में दाखिल हुआ, दबंगों ने चारों तरफ से घेरकर लाठी, लोहे की रॉड और पाइप से बर्बरतापूर्वक हमला बोल दिया।
बहन के सिर पर ताबड़तोड़ वार – आशीष प्रजापति ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिससे खून की धार बहने लगी। बसंती और अमर सिंह ने भी लाठियों और पाइप से हमला किया।
हाथ-पैर तोड़ने की कोशिश – बीर सिंह पटेल के हाथ-पैर पर पाइप से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
नरेंद्र पटेल पर हमला – जब नरेंद्र पटेल ने बहन को बचाने की कोशिश की, तो अमर सिंह ने उनके हाथ पर जोरदार प्रहार किया।
बेरहम पिटाई के बाद धमकियां – दबंगों ने कहा, “अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे, रिपोर्ट वापस ले लो वरना लाशें बिछा देंगे।”
पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप, अब SP से लगाई गुहार
हमले के तुरंत बाद पीड़ित परिवार बहेरिया थाने पहुंचा, लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट ठीक से दर्ज नहीं की गई। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों का नाम तक दर्ज नहीं कर रही और अब दबंग लगातार फोन कर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
घायल महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार की मांग – आरोपियों की गिरफ्तारी हो, हमें सुरक्षा दी जाए
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करने, सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
क्या दबंगों पर होगी कार्रवाई या फिर यूं ही मिलता रहेगा धमकियों का सिलसिला?
अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है या फिर पीड़ितों को ऐसे ही धमकियों का सामना करना पड़ेगा।