चोरी के वाहनों की पहचान के लिए बंथरा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,

0
74

सरोजनीनगर लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंथरा पुलिस ने बंथरा हनुमान मंदिर और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही, जिले में चोरी के वाहनों की पहचान के लिए भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा। पिछले हफ्ते बंथरा क्षेत्र में कई बाइक चोरी की शिकायत आने की वजह से इस अभियान को चलाया जा रहा हैं। व पुलिस ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए। इससे एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति न बनी रहे और आम जनता को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here