भाजपा सांसद ने बेटी का सरकारी स्कूल में कराया एडमिशन, उमा भारती ने की तारीफ

0
158

अंश फीचर (भोपाल) – मध्यप्रदेश की शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह अपनी एक सादगी भरी लेकिन मजबूत पहल को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी बेटी गिरिजा कुमारी का दाखिला अपने गृहगांव राजेंद्रग्राम के सरकारी स्कूल शासकीय प्राथमिक कन्या शाला – में करवाया है। इस कदम को लेकर हिमाद्री सिंह को सोशल मीडिया से लेकर संसद तक खूब सराहना मिल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने भी सांसद की इस सोच को सराहा है। उन्होंने इसे एक “आदर्श उदाहरण” बताते हुए लिखा –“शहडोल की सांसद का अपनी बच्ची को सरकारी स्कूल में पढ़ाना एक आदर्श उदाहरण है। मैं हिमाद्री सिंह को इस पहल के लिए अभिनंदन देती हूं और शासन-प्रशासन के अधिकारियों से अपील करती हूं कि वे भी अपने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूलों से दिलवाएं।”

उमा भारती ने दी और भी मिसाल

उमा भारती ने उत्तराखंड के एक आईएएस अफसर का जिक्र किया, जिन्होंने न सिर्फ अपने बेटे को सरकारी स्कूल में पढ़ाया, बल्कि उनकी पत्नी ने शिक्षक की कमी होने पर खुद स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया। उमा ने लिखा कि ऐसे उदाहरण सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं।

गांव के स्कूल में पढ़ेंगी सांसद की बेटी

हिमाद्री सिंह की इस पहल को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि सांसद ने सिर्फ बातें नहीं कीं, बल्कि खुद उदाहरण बनकर दिखाया कि सरकारी संस्थाओं में भरोसा कैसे लौटाया जा सकता है।

राजनीतिक परिवार, लेकिन ज़मीन से जुड़ी सोच

दिल्ली में जन्मी हिमाद्री सिंह एक बड़े राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके पिता स्व. दलबीर सिंह कांग्रेस सरकार में वित्त राज्य मंत्री रह चुके हैं, जबकि मां राजेश नंदिनी सिंह भी सांसद रही हैं। बावजूद इसके, हिमाद्री ने अपनी बेटी को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने का फैसला लेकर एक मजबूत सामाजिक संदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here