प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। उनके साथ मोहन भागवत भी हैं।दोनों ने स्मृति मंदिर पहुंचकर RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। इसी मंदिर में दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर का स्मारक भी है।पीएम नरेंद्र मोदी यहां हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे। 12 साल पहले (16 सितंबर 2012) को संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर वे बतौर CM संघ मुख्यालय आए थे।मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने मुख्यालय आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई सिटिंग प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर हैं। 2007 में अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ. हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर का दौरा किया था। हालांकि, तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे।
6 सितंबर 2012 को तत्कालीन गुजरात के CM नरेंद्र मोदी RSS के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन को श्रद्धांजलि देने RSS मुख्यालय पहुंचे थे।
मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की एक बैठक के सिलसिले में RSS मुख्यालय आए थे। तस्वीर नागपुर एयरपोर्ट की है।