YCC क्रिकेट क्लब पीपलरावा में 15 वा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

0
164

देवास पीपलरावा YCC क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य रूप से विशेष सहयोग करता जीवनसिंह जी राजपूत निपानिया हुर हुर, लाखन सिंह जी देवड़ा सरपंच जोलाय, महिपाल सिंह धाकड़ पूर्व सरपंच, सचिन सिन्दल युवा नेता, गणेश राठौड़ टेंट, राहुल सोनी ज्वेलरी शॉप, महेशधाकड़ पूर्व सरपंच घटिया कला, डॉक्टर प्रदीप कौशल देव श्री क्लीनिक, पूर्वपार्षद नौशाद खा, प्रेम नारायण आदिवासी, शेखर सर प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 5, के सहयोग से ycc क्रिकेट क्लब पीपलरावा में टूर्नामेंट आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज का पहला मैच किंग 11 का मैच रहा यह टीम मोहन पोलाया रही उनकी टीम ने पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया किंग्स 11 ने 8 ओवर में 47 रन बनाएं इसके बाद में मुरावर की टीम ने 48 रन बनाकर जीत हासिल की। इसके बाद में खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर वह अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया स्वागत में मुख्य रूप से गणेश राठौड़ टेंट, राहुल राठौर, जीवनसिंह, डॉक्टर साहब ने अपने सभी का स्वागत किया
इसमें मुख्य बात रही की मोहन पोलाया ने सबसे पहले मैच की एंट्री फीस भरी ग्राम धंधेड़ा के खिलाड़ी यो का वह आकर्षण का केंद्र रहा और एक और बात रही
पहले ही मैच रहा उनका पर थोड़ी ना खुशी रही कि वह पहला मैच जीत नहीं पाए तो उनके चेहरे पर थोड़ी मायूसी छाई रही उनसे जानकारी लेना चाह तो उन्होंने बोला क्रिकेट है हार जीत तो चलती रहती है इसमें दुख मानने क्या बात है उनका इस यह अंदाज देखकर सभी खिलाड़ी की हौसला अफजाई कि और अगले मैच की तैयारी करने की । उक्त जानकारी मोहन पोलाया ने दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here