देवास पीपलरावां। जिले मे हो रही लगातार सायबर फ्रॉड की वरदातो पर शिकायत मिलने पर देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत द्वारा सायबर टीम की मदद से आवेदको के खाते होल्ड करवा कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय आदेशानुसार उनके रुपये लौटाये गए है इसके साथ ही लोगो को अपने आईडी पासवर्ड और ओटीपी की जानकारी किसी के साथ भी साझा ना करने के सम्बन्ध मे समझाइश जा रही है। थाना पीपलरांवा क्षेत्र के महेंद्र पिता बाबुलाल बलाई निवासी चौबाराधीरा से विगत माह अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम से महेन्द्र को फ़ोन किया तथा बातो मे उलझाकर आई डी लेकर ओटीपी के माध्यम से 99800 रुपये आवेदक अपने खाते ट्रांसफर करवा लिये थे। आवेदक महेन्द्र के द्वारा तत्काल चौबाराधीरा चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश चौहान से सम्पर्क किया गया इस पर उपनिरीक्षक राकेश चौहान के द्वारा पुलिस अधीक्षक देवास को सायबर अपराध के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया तथा देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर टीम को तुरत ‘कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा करवाई गई त्वरीत कार्यवाही से आवेदक की सायबर ठगी की राशी 99,800 रुपये तुरंत होल्ड करवाये गये। तथा
माननीय न्यायालय ने आवेदक को रुपये वापस दिलाने हेतु आदेशित किया जिसकी राशि आवेदक के खाते मे वापस कराई गई। जो की देवास जिले की अभी तक की सायबर फ्राड की सबसे बड़ी कार्यवाही है। सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उप निरीक्षक राकेश चौहान, प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्रआर सचिन, प्रआर गीतिका कानुनगो का सराहनीय योगदान रहा।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट
