देवास पीपलरावा । प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में देश और दुनिया में ध्यान, प्रेम, करुणा, मैत्री , मानवता की ज्योत जलाने वाले मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जन्मे सदगुरु ओशो का जन्म दिवस 11 दिसंबर बुधवार मनाया गया ।ओशो द्वारा दी गई देशना ध्यान, प्रेम, स्नेह, मैत्री, करुणा का भाव हमारे अंदर सतत होना चाहिए तभी हम मानव मानव को एक समान प्राकृतिक तरीके से कर सकेंगे, यही उनकी सोच थी और यही उनके देशना , ओशो मित्रों ने संकल्पित होकर उनके चित्र के सामने संकल्प लेकर उनके द्वारा बताई गई बातों का पूरे जीवन भर चलने का प्रयास करने का संकल्प लिया ।शंकर सिंदल, अंबाराम मालवीय, गजानंद देलमिया, कैलाश शिंदे, नरबतसिंह मालवीय, सेवानिवृत अध्यापक अंबाराम शिंदे, विष्णु शिंदे आदि उपस्थित थे ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट
