7 C
London
Friday, March 14, 2025
Homeदुनियासरसी आइलैंड का CM मोहन आज करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास...

सरसी आइलैंड का CM मोहन आज करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है

Date:

Related stories

विस्तार से जाने मोहन सरकार के बजट में किस सेक्टर के लिए क्या है बजट?

 विकसित मध्यप्रदेश 2047 पर केंद्रित रहा बजट  पिछले साल की...

डोनेट हैप्पीनेस फाउंडेशन ने किया टी-शर्ट वितरण,

मठ्ठागाँव और छिदगांव कांछी में युवा यूनियन और गौ...

मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, जीएसडीपी 11.05% बढ़ा!

मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था ने बीते वर्ष जबरदस्त उछाल दर्ज...

इन्वेस्टर्स समिट में झलका मध्यप्रदेश का भविष्य, लेकिन क्या प्रदेश का युवा तैयार है?

इन्वेस्टर्स समिट में झलका मध्यप्रदेश का भविष्य, लेकिन क्या...
spot_imgspot_imgspot_img

सरसी आइलैंड (Sarsi Island) का सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) शुभारंभ करेंगे. बता दें, ये नवनिर्मित आइलैंड शहडोल जिले के बाणसागर डैम (Bansagar Dam) पर स्थित है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से ये काफी नजदीक है. सीएम 14 दिसंबर को सरसी आएंगे.
सरसी आइलैंड (Sarsi Island) इन दिनों चर्चा में है. शहडोल (Shahdol ) जिले में बाणसागर डैम (Bansagar Dam) को लेकर खुशखबरी (Good News) है. लोकल टूरिज्म (Local Tourism) को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. इसीक्रम में नवनिर्मित सरसी आइलैंड (Sarsi Island) रिसॉर्ट का उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे. शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा. इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

तीन बोट क्लब बनाए गए
प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे.
पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई. इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए. शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा.

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here