जैतारण। ज़मीन के स्वामित्व को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने 10 लोगों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी पदम कंवर पत्नी दिलीप सिंह, निवासी जयपुर, ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जैतारण के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस थाना आनंदपुर कालू में मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पने की साजिश
शिकायत के अनुसार, पदम कंवर ने 9 अक्टूबर 2006 को ग्राम पंचायत लाम्बिया में खसरा संख्या 658/11 व 660/6 की जमीन खरीदी थी और तब से उस पर उनका कब्जा है। 2009 में उन्होंने वहां वर्षा जल संग्रहण के लिए पानी की डिक्की बनवाई और सौर ऊर्जा योजना के तहत सरकार से स्वीकृति भी प्राप्त की।
आरोप है कि अमराराम, बलदेवराम, जयप्रकाश, सुनिल कुमार समेत 10 लोगों ने 10 अगस्त 2022 को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से भूमि का पंजीकरण करवा लिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की जमीन सड़क से तीन खेत पीछे थी, लेकिन जाली दस्तावेजों के माध्यम से उसे सड़क किनारे दर्शाते हुए रजिस्ट्री करवा ली गई।
पुलिस की निष्क्रियता के बाद कोर्ट पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने 20 फरवरी 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक, ब्यावर को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, लेकिन फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ।
आखिरकार, प्रार्थिनी ने न्यायालय की शरण ली, जहां धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत आदेश पारित कर थाना आनंदपुर कालू पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
IPC की धाराओं में मामला दर्ज
आदेश के आधार पर पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 2024 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (फर्जी दस्तावेज बनाना), 468 (धोखाधड़ी के लिए फर्जी दस्तावेज), 471 (फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की प्रशासन से न्याय की मांग
पीड़िता पदम कंवर ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि वह न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगी।






