घटना उत्तर प्रदेश के इटावा के जोगुर्जी मोहल्ले की है। जिस घटना ने एक खुसनुमा परिवार की आंखे नम करदी है। इटावा में चोगुर्जी मोहल्ले के एक परिवार का एक लड़का जिसका नाम शिवम् बताया जा रहा है। जिसकी एक कार से एक्सीडेंट की बजह से मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद वहाँ के लोग शिवम को हॉस्पिटल ले जा रहे थे। हॉस्पिटल पहुँचने बाले ही थे। तब तक शिवम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। और जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।शिवम की माँ बंदना हॉस्पिटल पहुंची बंदना ने जैसे ही बेटे को इस हालत में देखा बंदना को बर्दाश्त न हो सका। और बंदना को सदमा लगने के कारण अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। और बेटे के साथ बंदना की भी मृत्यु हो गई। उस दिन उस घर से दो अर्थिया एक साथ निकली। बताया जाता है। शिवम ट्रेवल एजेंसी चलाता था। वो गुरुवार देर रात 11 बजे आई टी आई की ओर से आ रहा था। वो सड़क के किनारे खड़ा एक टेक्सी का इंतज़ार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ़्तार से आता हुआ वाहन शिवम को रौंदते हुए निकल गया। इस एक्सीडेंट हादसे ने मोहल्ले के सभी लोगों का दिल दहला दिया।
ई-खबर मीडिया के लिए रवि यादव की रिपोर्ट