नजीबाबाद। डिस्ट्रिक्ट बिजनौर लॉयर्स एसोसिएशन नजीबाबाद के तत्वाधान में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। सभी अधिवक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए अपने-अपने विचार रखें। अधिवक्ताओं ने कहा, “हम सभी एकजुट होकर समाज में न्याय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हमें हमेशा अपने पेशे को और मजबूत बनाना चाहिए।” बैठक में अधिवक्ताओं के हितों के साथ-साथ आम जनता को न्याय संबंधी समस्याओं को हल कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान एक सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया।
तारीक मुनव्वर की अध्यक्षता एवं फरहत आलम के संचालन में आयोजित बैठक में हाजी मोहम्मद फुरकान, पवन सिंह, शेर अली खान, नजाकत, नासिर, अमित, वाजिद, अभिनव अग्रवाल, रियाज, इमरान, जहांगीर, अजमल, अफजल, नईम, तारिक़ ज़ेग़म कुरैशी, नौशाद, सलमान, निशात असगर, शाहिना, शमा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट







