आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को माननीय मनोज पारस जी विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम रहमापुर के निवासी श्री कुलदीप सिंह के पिता स्वर्गीय श्री विक्रम सिंह जी की तेरहवीं में निज निवास पर शामिल हुए उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की साथ ही भगवान से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें और शोकं संतप्त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करें इस दुख की घड़ी में उनके साथ सुधीर राठी जी शिवचरण सिंह जी याकूब मलिक साहब पूर्व ग्राम प्रधान पिंटू सिंह जी एडवोकेट सोनू कुमार जी आदि लोग उपस्थित रहे
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट