पंचकूला / हरियाणा : नाड़ा साहिब, 15 फरवरी 2025: राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाड़ा साहिब के प्रांगण में आज स्टेम (STEM) मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में बच्चों ने ज्वालामुखी, सौरमंडल, विद्युत परिचय, जैव मंडल, मृदा अपरदन आकृतियाँ, वर्गमूल, भिन्नों की तुलना, गुणनखंड आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाड़ा साहिब में स्टेम मेले का आयोजन, बच्चों ने विज्ञान और गणित में दिखाई अनूठी प्रतिभा
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी, शिक्षकगण, SMC प्रधान, अभिभावक तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की। बच्चों ने अपने मॉडलों का विस्तार से विवरण देते हुए उनकी कार्यप्रणाली को समझाया, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार की गतिविधियों को बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और गणितीय समझ को बढ़ावा देने वाला बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट