उत्तर प्रदेश के इटावा में कोतवाली सदर के पास एक पुराने मंदिर से चोर मूर्तियों को चोरी करने के बाद उन्हें बैचने की फिराक में थे। उसी समय पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने 5 चोरों को हिरासत में ले लिया है। और चोरी की गई सभी मूर्तियां बरामद की गई। और उसके साथ ही चोरों से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरों से पूछताछ की तो चोरों ने बताया। कि चोर रोज सुबह दर्शन करने के बहाने मंदिर के अंदर जाया करते थे। और पुजारी से इस मूर्ति के बारे में चर्चा किया करते थे।और उन्होंने मूर्तियों की कीमत के बारे में भी जानने का प्रयास किया। मूर्ति की फोटो खीच कर अपने सहकर्मियो के साथ सांझा किया करते थे। ताकि इन मूर्तियों की असली कीमत का अंदाजा लग सके। जब इन्हें पूरी तरह पता चल गया कि मंदिर मे रखी यह मूर्तिया काफी साल पुरानी है। और चोरों ने उनकी कीमत भी पता करली। उसके बाद एक रात में चोर मंदिर के अंदर घुस गये। और उन्होंने करोड़ों की मूर्तियों को चोरी करने की बारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मूर्तिया चोरी करने के बाद मूर्तियों को नदी के किनारे जमीन मे दवा दिया था। और इन मूर्तियो को बैचने की बात चीत चल रहीं थी। मूर्तिया बैचने के लिए यह लोग आगरा, मैनपुरी, और भिंड में अपना संपर्क बना रहे थे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने सभी मूर्तियो को बरामद कर लिया। साथ ही 5 चोरों को गिरफ्त में ले लिया है। और अभी चोरों पर पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद चोरों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
ई-खबर मीडिया के लिए रवि यादव की रिपोर्ट