र्गीय मीराबाई बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के द्वारा रोगों का महा शिविर वाई में संपन्न होने वाला है।

0
71

र्गीय मीराबाई बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के द्वारा रोगों का महा शिविर वाई में संपन्न होने वाला है।
दिनांक 28/01/2025 को प्राथमिक आरोग्य केंद्र, वाई (बाजार) में दत्ता मेघे उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल सावंगी (मेघे) और स्वर्गीय मीराबाई खडसे बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सर्वरोग निदान एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया है।

इसकी पूर्व तैयारी के रूप में, आज दिनांक 24/01/2025 को गटविकास अधिकारी सुरेशजी कांबले की प्रमुख उपस्थिति में तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ. राजेश माचेवार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, गणेशजी खडसे (स्वर्गीय मीराबाई खडसे बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के अध्यक्ष) की अध्यक्षता में यह कार्यशाला संपन्न हुई।

इस कार्यशाला में सावंगी (मेघे), जिला वर्धा के चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गंगाधरजी तडस और डॉ. नितेश बुरबुरे के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसमें सहायक गटविकास अधिकारी पी.डी. मुरादे, आरोग्य विस्तार अधिकारी आर.एस. गावंडे, संस्था की सदस्य सौ. पूजा आशिष खडसे, तालुका के सभी प्राथमिक आरोग्य केंद्रों के अंतर्गत कार्यरत आरोग्य सहायकों/सहायिकाओं, स्वास्थ्य कर्मियों (महिला-पुरुष), और सभी आशा वर्करों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस कार्यशाला की प्रस्तावना एवं संचालन पंचायत समिति आरोग्य विस्तार अधिकारी आर.एस. गावंडे ने किया, और आभार प्रदर्शन प्राथमिक आरोग्य केंद्र वानोला के आरोग्य सहायक विलास चव्हाण ने व्यक्त किया।

e khabar news के रिपोर्टर साबिर शेख के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here