बिजनौर । गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर के गुजरने की माँग जोर पकड़ रही है , इसी को लेकर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा विंग के जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी बिजनौर को सौंपा । ज्ञापन में गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से आगे ले जाने की माँग रखी गई। ज्ञापन में बताया की अगर एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर जाएगा तो जनपद के विकास का मार्ग और ज़्यादा उजागर होगा। ज्ञापन सौपने में संगठन के जिला सचिव विजय गुप्ता एवं अन्य सदस्य साथ रहे।