मांधना में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में उमड़ा जनसैलाब
मोरनी, 9 दिसंबर। मांधना गांव में आज से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन पूरे ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से किया गया। सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री रजनीश महाराज ने प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “जहां श्रीमद्भागवत कथा होती है, वहां के लोगों का जीवन और परलोक दोनों सुधर जाते हैं। यह कथा आत्मा को शुद्ध करने और परमात्मा के समीप ले जाने का माध्यम है।”
मांधना गांव में श्रीमद्भागवत कथा की धूम: रजनीश महाराज
संतों का महत्व और धर्म का संदेश
रजनीश महाराज ने कहा कि भगवान की कथा सुनने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने संतों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “संतों का सान्निध्य जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाता है।” कथा के माध्यम से बच्चों और युवाओं में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कार्यक्रम में आशू शर्मा, यश पाल, देवेंद्र, राहुल, दीपक, हर्षित, सौरभ, शिव कुमार अग्रवाल, विजय कुमार, शुभम और हिमांशु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा।
आगामी दिनों में भी जारी रहेगी कथा
श्रीमद्भागवत कथा आगामी छह दिनों तक चलेगी, जिसमें श्री रजनीश महाराज धर्म, अध्यात्म और जीवन के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालेंगे। आयोजन समिति ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे कथा में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट