कोतवाली देहात मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मौत होने पर रंगीन माहौल में सबों को सुपुत्र ए खाक कर दिया गया मां बेटे की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की साम करीब 6:30 गांव बाराखडी निवासी अबूजर पुत्र इरशाद 20 वर्ष अपनी मां नन्ही 35 वर्ष व बहन चमन 22 को बाइक से लेकर अपनी रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहा था जब वह नहटौर कोतवाली देहात मार्ग पर गांव फतेहपुर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक में अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे भाई लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था नानी को धामपुर रेफर कर दिया चिकित्सा को ने नन्ही को अमृत घोषित कर दिया महिला की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया था गंभीर हालत होने पर अवुजर को भी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया बिजनौर ले जाते समय रास्ते में अवुजर की भी मौत हो गई थी मां बेटे की मौत होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है मंगलवार को दोनों मां बेटे को गांव के कब्रिस्तान में सुपर्द ए खाक कर दिया गया सबो को दफन किया गया
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट