नवनीत वार्ष्णेय सेठ पी डी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर स्वागत समारोह हुआ पीयूष गोयल एडवोकेट को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के स्टेट डिप्टी चेयरमैन उत्तर प्रदेश राज्य के पद की शपथ ग्रहण करने के उपरांत स्वागत सम्मान किया एडवोकेट पियूष गोयल को जल पान और माला बुके देकर स्वागत किया और
स्वागत समारोह में नवनीत वार्ष्णेय उर्फ बिट्टू भैया ,रशीद गाजी जी ग्रेट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, राहुल कौशिक, वरुण गुप्ता, गौरव कुमार सैनी, भावना सैनी, शादाब मलिक, हामिद चौहान, अनुज मित्तल, अवधेश कटारिया पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी , ऋतिक वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय गुड्डू सैनी आदि लोग उपस्थित रहे
संवाददाता गगन कुमार ई खबर मीडिया के लिए तहसील रिपोर्टरअनूपशहर