श्रीलंकन प्रतिनिधियों ने किया विद्यालय दौरा, हरियाणा की शिक्षा नीति से हुए प्रभावित

0
102

मोरनी (हरियाणा) – हरियाणा में शिक्षा के बढ़ते स्तर को समझने के लिए आज श्रीलंका से छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, मांधना का दौरा किया। उनके साथ हरियाणा शिक्षा निदेशालय से निशा भी मौजूद रहीं।

प्रतिनिधियों ने विद्यालय में निपुण कार्यक्रम के तहत बालवाटिका से कक्षा तीन तक किए जा रहे शिक्षण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। विद्यालय स्तर पर अपनाई जा रही आधुनिक शिक्षण तकनीकों से वे काफी प्रभावित हुए और कहा कि श्रीलंका में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को लागू कर शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाएगा।

विद्यालय में पहुंचे मेहमानों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना की प्रधानाचार्या अंजली सिंह के मार्गदर्शन में भव्य स्वागत किया गया। श्रीलंकाई प्रतिनिधियों ने विभागीय प्रबंधन और शिक्षण पद्धतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षा प्रणाली बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इस दौरे को शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नवाचार की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here