नजीबाबाद में श्री खाटू श्याम वेलफेयर समिति की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य मैं बाबा श्याम का भाव जागरण कराया गया

0
44

नजीबाबाद। श्री खाटू श्याम वेलफेयर सोसायटी की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में बाबा श्याम का भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा श्याम की अराधना कर उनका गुणगान किया। बाबा श्याम के भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और वातावरण भक्तिमय कर दिया। कीर्तन में फूलों की होली एवं पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षक का केन्द्र बनी रही। नजीबाबाद के आदर्शनगर स्थित छोटे बिजलीघर के समीप श्री खाटू श्याम वेलफेयर सोसायटी की ओर से बाबा श्याम का भव्य कीर्तन किया गया। समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा और महामंत्री अवधेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित भजन कीर्तन में दूरदराज से पहुंचे कलाकारों में आशु भार्गव, चिराग भटनागर ने उदित राज म्यूजिक गु्रप की मदद से एक से बढ़कर एक भजन गायें। जिस पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भक्ति गीतों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन कीर्तन में कानपुर से पहुंची बेटू आलिया शर्मा द्वारा फूलों की होली व पुष्प वर्षा कार्यक्रम हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाबा श्याम का प्रसाद ग्रहण कर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस मौके पर ग्राम प्रधान धूम सिंह, सतीश कुमार, विनय शर्मा, चै. ईशम सिंह, रामावतार कुशवाह, मुनेश चैहान, नीरज कुमार, उर्वशी शर्मा, अंजू शर्मा, दिनेश कुमार, सुदेव सिंह आदि के विशेष सहयोग में सैकड़ों श्रद्धालु भजन कीर्तन में शामिल हुए।

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here