पटना, 15 फरवरी 2025: ग्राम दौल मठिया, थाना मसौढ़ी, जिला पटना के निवासी दशरथ गोस्वामी की दो बेटियाँ गुड़िया कुमारी (15 वर्ष) एवं पिंकी कुमारी (7 वर्ष) दिनांक 15 फरवरी 2025 (रविवार) को शाम 4:00 बजे से लापता हैं। यह घटना नदौल रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर हुई।
पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नंदौल मठिया गांव से दो नाबालिग बहनों के अचानक लापता होने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 15 फरवरी 2025 की शाम करीब 4 बजे, 15 वर्षीय गुड़िया कुमारी और 7 वर्षीय पिंकी कुमारी नंदौल रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी दिशा में थीं, लेकिन कुछ ही देर में दोनों बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
लापता बच्चियों के पिता, दशरथ गोस्वामी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही उन्होंने अपने स्तर पर दोनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कई घंटे बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। गांव के हर गली-कूचे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी खोजबीन की गई, लेकिन बच्चियां कहीं नहीं मिलीं।
क्या किसी साजिश का शिकार बनीं मासूम बच्चियां?
परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चियां घर से ज्यादा दूर नहीं जाती थीं और उन्हें किसी से कोई खतरा भी नहीं था। ऐसे में अचानक दोनों का लापता हो जाना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। क्या यह कोई मानव तस्करी का मामला है? या फिर किसी अपराधिक गैंग का काम? यह सवाल इलाके के लोगों के मन में गूंज रहा है।
पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं
हालांकि, पीड़ित परिवार ने मसौढ़ी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की अब तक की सुस्त कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते प्रशासन सक्रिय होता, तो उनकी बेटियों का अब तक कुछ सुराग मिल सकता था।
समाज और प्रशासन से लगाई गुहार
दशरथ गोस्वामी ने प्रशासन और मीडिया से अपील की है कि उनकी बच्चियों को जल्द से जल्द खोजने में मदद की जाए। उन्होंने कहा, “मेरी दोनों बेटियां कहां हैं, किस हाल में हैं, मैं नहीं जानता। मैं हर दरवाजे पर गुहार लगा रहा हूं, लेकिन अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।”
जनता से अपील – बच्चियों की तलाश में करें सहयोग
यदि किसी को भी गुड़िया कुमारी और पिंकी कुमारी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें – 9608143850।