नामली, 24 दिसंबर 2024: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नामली प्रखंड द्वारा गीता जयंती के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक विनोद जी शर्मा ने कहा, “बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव हिंदू समाज के प्रति समर्पित रहता है।
जात-पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई हम सब सनातनियों को जात-पात में नहीं बटना है
संचलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गीता के संदेश और हिंदू समाज के गौरव को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। नगर के विभिन्न मार्गों पर भगवा ध्वज के साथ निकाले गए शौर्य संचलन ने समाज में एकता और सामूहिक शक्ति का संदेश दिया
कार्यक्रम के प्रारंभ में राम दरबार तथा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित किया गया
मंचासिन पदाधिकारियों में विभाग संयोजक विनोद जी शर्मा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम जी रावल जिला संयोजक मुकेश जी व्यास जिला सह मंत्री एवं नामली प्रखंड पालक पवन जी देवडा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर जी धाकड़ उपस्थित थे
संचलन आशर्मा मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः गार्डन पहुंचा जहां भारत माता की आरती के साथ समापन हुआ नगर में विभिन्न समाजिक राजनैतिक संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम में विभाग समाजिक समरसता प्रमुख राहुल जी सोनी जिला सह सयोंजक आशु जी टांक जिला सह संयोजक राजाराम जी ओहरी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल जिला धर्माचार्यों संपर्क प्रमुख हीरालाल जी सीरवी गौ रक्षा प्रमुख मुन्नू जी कुशवाह प्रशासनिक कार्य प्रमुख पंकज जी चौहान नामली प्रखंड से विजय सिंह जी राठौर, सुरेन्द्र सिह जी ,लखनसिंह जी सोलंकी ,आकाश जी जाट,प्रेम जी ,अनुराग जी निंनामा, ईश्वर जी सोनवा , आयुष जी ,नागेश जी ओर खंड व ग्राम समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री लखन सिंह कछावा डेलनपुर ने किया तथा आभार प्रखंड संयोजक हरिश जी पाटीदार ने माना
यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी
ई खबर मीडिया के लिए विवेक खारीवाल की रिपोर्ट