बबीना, झाँसी: थाना बबीना क्षेत्र के ग्राम खाड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 31 वर्षीय अरविंद राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी राधा राजपूत ने थाना बबीना में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को गांव के ही मानवेन्द्र (पुत्र सुरेंद्र), अनिल (पुत्र सूरज सिंह) और आकाश (पुत्र देवकी नंदन) ने जबरदस्ती शराब पिलाई, जिसमें विषाक्त पदार्थ मिलाया गया था।
घटना 30 जनवरी 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, शराब पीने के महज 15 मिनट बाद ही अरविंद की हालत बिगड़ गई और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। थोड़ी ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे दो बेटे (12 और 10 वर्ष) व एक बेटी (8 वर्ष) को छोड़ गए हैं।
पीड़िता राधा राजपूत ने थाना बबीना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।





