आज भाजपा मंडल अध्यक्ष बबीना कैंट डॉ शिखा साहू और व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल छावनी परिषद मुख्य अतिथि अधिकारी रोहित सिंह से उनके कार्यालय पर जाकर मिला और नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया, ज्ञापन में प्रमुखता से नगर में मनमाने तरीके से लगाए जा रहे टैक्सेशन का विरोध किया गया, इमली पुरा इत्यादि इलाके में नलों में गंदा पानी आने बड़े तालाब की साफ सफाई कराने एवं केंट बोर्ड द्वारा 2005 से एनओसी जो बंद की गई है जिसके कारण मकान ,जमीनों की बिक्री नहीं हो पा रही है,उनको चालू करने के संबंध में अपनी मांग रखी , जिस पर सीईओ द्वारा उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से सुनकर अपने स्तर से समस्याओं का यथा संभव निराकरण का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में श्री महेश सोनी, हनी साहू,रितेंद्र टंडन, सौरभ गुप्ता, प्रदीप फौजी,डॉ जय कुमार साहू , हंसराज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, डॉ विजय साहू, अनुपम जैन,राहुल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आदि कई लोग मौजूद रहे,
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट






