आज भाजपा मंडल अध्यक्ष बबीना कैंट डॉ शिखा साहू

0
204

आज भाजपा मंडल अध्यक्ष बबीना कैंट डॉ शिखा साहू और व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल छावनी परिषद मुख्य अतिथि अधिकारी रोहित सिंह से उनके कार्यालय पर जाकर मिला और नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया, ज्ञापन में प्रमुखता से नगर में मनमाने तरीके से लगाए जा रहे टैक्सेशन का विरोध किया गया, इमली पुरा इत्यादि इलाके में नलों में गंदा पानी आने बड़े तालाब की साफ सफाई कराने एवं केंट बोर्ड द्वारा 2005 से एनओसी जो बंद की गई है जिसके कारण मकान ,जमीनों की बिक्री नहीं हो पा रही है,उनको चालू करने के संबंध में अपनी मांग रखी , जिस पर सीईओ द्वारा उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से सुनकर अपने स्तर से समस्याओं का यथा संभव निराकरण का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में श्री महेश सोनी, हनी साहू,रितेंद्र टंडन, सौरभ गुप्ता, प्रदीप फौजी,डॉ जय कुमार साहू , हंसराज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, डॉ विजय साहू, अनुपम जैन,राहुल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आदि कई लोग मौजूद रहे,

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here