इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लखनऊ विधानसभा में बजट सत्र होने के कारण विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मनोज पारस जी अनुपस्थित रहे||
उनकी अनुपस्थित होने के कारण हर साल की भांति इस साल भी कल दिनांक 25 फरवरी को नगीना में गढ़मुक्तेश्वर बड़ा मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज पारस जी के छोटे भाई धर्मेंद्र पारस जी, पुत्र अक्षेष पारस जी एवं इस साल उनकी पौती सिया पारस जी ने सभी शिव भक्तों की सेवा हेतु निशुल्क दूध के भंडारे का आयोजन कर||उनकी सेवा की तथा मंदिर में हवन एवं जलाभिषेक किया। और एक बार पुनः सभी क्षेत्रवासियों को सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं||
इस शुभ अवसर पर सहयोग में नगर अध्यक्ष नगीना समाजवादी पार्टी काजी सुहैल इकबाल साहब, सचिन बिश्नोई जी, विक्की जैन साहब, साहू कपिल अग्रवाल जी,काकू अंसारी साहब, वीरेंद्र सिंह जी, कपिल कुमार जी, गजेंद्र कुमार जी, निखिल कुमार जी, महेश चौहान जी मदन सिंह जी, मायाराम सिंह जी, आलोक चौधरी जी,महताब कुरैशी साहब,आदि श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।