मदुरई से रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ युवक, परिवार परेशान – ठेकेदार पर उठ रहे सवाल

0
59

मदुरई: यूनिकॉन कंपनी में कार्यरत बिहार का रहने वाला सोनू कुमार (पिता – सुलेंद्र यादव) 28 जनवरी 2025 को रहस्यमयी परिस्थितियों में अपने कमरे से अचानक लापता हो गया। सोनू असितुल्ला ठेकेदार के पास काम करता था, लेकिन उसकी गुमशुदगी की खबर न तो उसके माता-पिता को दी गई और न ही किसी सहकर्मी को इसकी भनक लगी।

चार दिन तक किसी को नहीं लगी भनक

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चार दिन तक किसी को भी सोनू के गायब होने की सूचना नहीं थी। उसके माता-पिता को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों का कहना है कि असितुल्ला ठेकेदार ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और परिवार को कोई सूचना नहीं दी।

क्या ठेकेदार छुपा रहा है सच?

परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार का रवैया संदिग्ध नजर आ रहा है। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि अगर सोनू लापता हुआ तो ठेकेदार ने इसकी सूचना क्यों नहीं दी? क्या सोनू की गुमशुदगी में किसी साजिश की बू आ रही है?

परिजनों की प्रशासन से गुहार

सोनू के माता-पिता बेटे की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी सोनू कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।

गुमशुदा की सूचना देने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें: 92345 54118

क्या यह लापता मामला या कुछ और?

सोनू का इस तरह अचानक लापता होना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह कोई दुर्घटना है, या फिर कोई षड्यंत्र? पुलिस जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा। लेकिन फिलहाल, परिवार की उम्मीद बस यही है कि उनका बेटा सही-सलामत घर लौट आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here