Home खेल केएल राहुल ने कर ली एमएस धोनी की बराबरी, गाबा टेस्ट बचाने...

केएल राहुल ने कर ली एमएस धोनी की बराबरी, गाबा टेस्ट बचाने के लिए लगा दी जान

0

केएल राहुल ने एक बार फिर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकलने का काम किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ पीछे चल रही है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम चढ़कर खेल रही है। वो तो बीच बीच में हो रही बारिश के कारण टीम इंडिया की सांसें चल रही हैं, नहीं तो कुछ भी हो सकता था। इस बीच केएल राहुल ने मैच को बचाने के लिए अपनी जान झोक दी। पहली पारी की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन फिर भी उनकी ये पारी किसी सेंचुरी से कम नहीं है। इस बीच राहुल ने 50 से ज्यादा रन बनाकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। एमएस धोनी ने जो काम 96 पारियों में किया था, वो काम राहुल ने केवल 50 पारियों में ही कर दिखाया है।
केएल राहुल ने खेली तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 84 रनों की पारियां
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में फंसी हुई है। हालांकि केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए 84 रनों की महती पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 139 रनों का सामना किया और आठ चौके लगाए। राहुल की पारी कितनी सधी हुई थी, ये बात इसी से पता चलती है कि उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया। वो केएल राहुल ही हैं, जिनकी बदौलत टीम इंडिया इस टेस्ट में हार के करीब नहीं है। अगर राहुल भी बाकी बल्लेबाजों की तरह सस्ते में आउट हो जाते तो टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती थीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 19 बार 50 प्लस रन की पारी खेल चुके हैं राहुल
अब अगर केएल राहुल के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 19 बार 50 रन से ज्यादा की पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली है। एमएस धोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी। लेकिन एमएस धोनी ने ये काम 96 पारियों में किया था, वहीं राहुल ने 50 पारियों में ही कर दिखाया है। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर के बल्लेबाज की बात करें तो वहां पर सचिन तेदुलकर का नाम आता है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। इसमें 51 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 पारियां खेलकर 44 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

अभी बराबरी पर चल रही है सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात की जाए तो अभी दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि इस मैच को किसी भी हार से बचाया जाए, नहीं तो आगे और भी ज्यादा मुश्किलें हो सकती हैं। अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं, जिसमें अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होती है तो सीरीज भी अपने नाम कर सकती है। साथ ही इसी सीरीज से तय होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। फिलहाल भारतीय टीम की परीक्षा चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version