अररिया, बिहार: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव और रानीगंज पंचायत के वार्ड नंबर 01 दीरा बेलसरा निवासी 17 वर्षीय नितीश कुमार (पुत्र राजेंद्र यादव) बीते एक महीने से लापता है। परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
कमाने गया था, फिर अचानक गायब हो गया
परिजनों के अनुसार, नितीश रोजगार की तलाश में बाहर गया था। लेकिन 2 जनवरी 2025 को जब उसके संबंधी ने फोन किया, तो उसने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने जा रहा है। इसके बाद से ही उसका फोन बंद या व्यस्त आने लगा।
संदेहास्पद परिस्थितियों में गायब, अनहोनी की आशंका
परिवार ने कई बार मोबाइल नंबर 6201693391 और 9031154832 पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन हर बार या तो फोन बंद मिला या कॉल कट गई। इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। परिवार को शक है कि नितीश किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में फंस गया है या फिर किसी आपराधिक घटना का शिकार हो गया है।
जरूरी दस्तावेज और नकदी लेकर निकला था
लापता नितीश कुमार के पास हजार रुपये नकद, जरूरी कागजात और अन्य सामान थे। परिजन इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं उसे किसी गिरोह ने किडनैप न कर लिया हो या किसी ने उसके पैसे हड़पने के लिए उसे नुकसान न पहुंचाया हो।
परिजनों की गुहार – “पुलिस जल्द करे कार्रवाई”
परिवारवालों ने रानीगंज थाना पुलिस से जल्द से जल्द जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वे प्रशासन से नितीश को सही-सलामत ढूंढने की अपील कर रहे हैं।
( राजेंद्र यादव, संपर्क: 7719533494, 9031154832)