बबीना थाना क्षेत्र के लहर ठकुरपुरा गांव में सोमवार रात करीब 9 बजे नहर में गिरने से तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। काशीराम (42 वर्ष), राघवेंद्र (40 वर्ष) और प्रमोद (35 वर्ष) रामनाथ रायकवार निवासी खाती बाबा मोहल्ला बेटे की शादी में शामिल होने निकले थे, लेकिन रास्ते में शराब के सेवन की आशंका के कारण अंधेरे में उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिर गए।
युवकों की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी और एसआई सुनील त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से काशीराम और राघवेंद्र को रस्सी डालकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन प्रमोद का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी ने बताया कि नहर में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर काफी बढ़ गया है। घटनास्थल 25 फीट गहरा और 40-50 फीट चौड़ा है। पुलिस ने सिंचाई विभाग से पानी कुछ समय के लिए रोकने की मांग की है ताकि गोताखोरों की मदद से प्रमोद की तलाश की जा सके। पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक प्रमोद की तलाश जारी थी।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट