ग्वालियर। सीआरपीएफ में कार्यरत जवान सतीश कुमार ने अपनी पत्नी ममता और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से न्याय की मांग की है। सतीश का कहना है कि उसकी पत्नी ममता ने जबरदस्ती उसके नाम पर मकान और प्लॉट लिखवाए और अब उसे प्रताड़ित कर रही है।
सतीश कुमार, जो मूल रूप से पोरसा मंसूरपुरा के निवासी हैं, ने बताया कि उसकी पत्नी ममता की ससुराल भिंड भारौली रोड पर थी, लेकिन अब वह अपनी बहनों और पिता के साथ ग्वालियर में रह रही है। सतीश का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उस पर संपत्ति और प्लॉट खरीदने का दबाव बना रही थी। जब उसने इस बात से इनकार किया, तो उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ पोरसा थाने में झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी।
आरोप: धमकी देकर मकान लिखवाया
सतीश के अनुसार, 2019 में उसने पर्सनल लोन लेकर पत्नी के नाम मकान खरीदा, लेकिन इसके बाद भी ममता ने लगातार दबाव बनाकर 2021 में ग्वालियर के शताब्दीपुरम में एक और प्लॉट अपने नाम करवा लिया। इसके बावजूद पत्नी ने दोबारा विवाद खड़ा कर दिया और मकान बनाने की मांग करने लगी।
“तुझे भी मरवा दूंगी और दूसरी शादी कर लूंगी”
सतीश ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देती है। उसने यह भी दावा किया कि ममता की बहन सविता, जो खुद सीआरपीएफ में है, ने अपने पति को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया और उसकी संपत्ति हड़प ली। ममता भी उसी रास्ते पर चलते हुए उसे धमकाती है कि “तुझे भी मरवा दूंगी और दूसरी शादी कर लूंगी।”
सोशल मीडिया पर प्रताड़ना और झूठे केस का डर
सतीश कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर रही है और लगातार प्रताड़ित कर रही है। उसने आशंका जताई है कि अगर उसके साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए पत्नी ममता, उसके पिता रामसिंह और उसकी बहनें कुसमा, सविता और सरिता जिम्मेदार होंगी।
“मेरी नौकरी की पूरी सैलरी पत्नी के पास”
सतीश ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी 14 साल की नौकरी के दौरान उसकी पूरी सैलरी और मकान के कागजात उसकी पत्नी के पास हैं। जब भी वह ग्वालियर स्थित अपने मकान पर जाता है, तो पत्नी पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा देती है और घर में घुसने नहीं देती।
“मेरी पत्नी ने खुद जहर खाया और परिवार पर लगाया झूठा आरोप”
सतीश का कहना है कि 4 नवंबर 2024 को ममता उसके गांव आई थी और 5 नवंबर को उसने खुद जहर खाकर वीडियो बनाया, जिसमें परिवार पर जबरदस्ती जहर खिलाने का झूठा आरोप लगाया। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
तलाक का केस लंबित, पत्नी कोर्ट नहीं जाती
सतीश कुमार ने बताया कि उसने अंबाह न्यायालय में तलाक का केस दायर किया है, लेकिन उसकी पत्नी बार-बार कोर्ट जाने से बच रही है। अब उसने शासन-प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
“अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी पत्नी जिम्मेदार”
सतीश ने प्रशासन से अपील की कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष की गहन जांच हो, ताकि उसे न्याय मिल सके। उसने यह भी कहा कि अगर उसकी जान को कुछ होता है, तो इसके लिए उसकी पत्नी और उसके परिवार को जिम्मेदार माना जाए और उसकी संपत्ति व पैसा उसके माता-पिता और बच्चों को मिले।