Home दुनिया गुरुग्राम: महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- आरोपी ने गांव जाकर कराई...

गुरुग्राम: महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- आरोपी ने गांव जाकर कराई बेइज्जती, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

0

गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती के नाम पर शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश), ने आरोप लगाया कि मनोज कुमार (निवासी मडाबरा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, यूपी, मोबाइल नंबर 8286915893) ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर जबरन संबंध बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल करने लगा और जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, तो उसने अपने गांव जाकर उसके बारे में गलत बातें फैलाकर उसकी बेइज्जती कराई।

भाई छत्रपाल दे रहा धमकी, बोला – “मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता”

पीड़िता के अनुसार, आरोपी का भाई छत्रपाल (CRIF में कार्यरत) खुलेआम धमकी दे रहा है कि उसके भाई पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती।

पुलिस पर आरोप, शिकायत दबाने की कोशिश

पीड़िता ने गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में शिकायत की थी, लेकिन उसका आरोप है कि जांच अधिकारी और एएसआई बीना दहिया समेत कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपी से सांठगांठ कर उसकी शिकायत दबा दी और जबरन खाली कागजों पर साइन करवा लिए।

पीड़िता ने की सीएम से न्याय की अपील

अब महिला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि आरोपी मनोज कुमार, उसके भाई छत्रपाल और उसकी बहन सविता रानी (मोबाइल नंबर 9568210881) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पूरा मामला एक महिला की शिकायत से जुड़ा है, जिसमें उसने गुरुग्राम पुलिस पर उसकी शिकायत दबाने का आरोप लगाया है। पीड़िता, जो बरेली (उत्तर प्रदेश) की निवासी है, ने बताया कि मनोज कुमार नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके उसे झांसे में लिया।

क्या हुआ था?

पीड़िता के अनुसार, मनोज कुमार (निवासी बुलंदशहर, यूपी) ने खुद को बीएसएफ/आर्मी का अधिकारी बताकर उससे संपर्क किया। कई बार मना करने के बावजूद वह लगातार मैसेज और कॉल करता रहा। बाद में, जब दोनों मिले, तो आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

परिवार और पुलिस का रवैया

पीड़िता का कहना है कि जब उसने मनोज कुमार की हरकतों के खिलाफ शिकायत करने की कोशिश की, तो उसकी बहन सविता रानी (फोन नंबर 9568210881) ने भी उसे धमकाया और झूठे केस में फंसाने की चेतावनी दी।

जब उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, तो मामला गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने भेज दिया गया।

लेकिन वहां जांच अधिकारी और एएसआई बीना दहिया समेत कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपी से सांठगांठ कर ली। उन्होंने शिकायत दबाने की कोशिश की और पीड़िता से जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए।

इस घटना के बाद पीड़िता को उसके पति और ससुराल वालों ने छोड़ दिया, और मायके वालों ने भी साथ देने से इनकार कर दिया।

अब क्या कर रही है पीड़िता?

अब महिला ने गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोपी मनोज कुमार, उसकी बहन सविता रानी और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उसने हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में मुख्य आरोप

1. यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग – मनोज कुमार द्वारा जबरन संबंध बनाना और ब्लैकमेल करना।

2. धमकी – मनोज की बहन सविता रानी द्वारा पीड़िता को धमकाना।

3. पुलिस की लापरवाही और भ्रष्टाचार – गुरुग्राम पुलिस पर शिकायत दबाने और आरोपी से मिलीभगत करने का आरोप।

4. सामाजिक बहिष्कार – घटना के बाद पीड़िता को उसके परिवार ने भी अकेला छोड़ दिया।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
 गुरुग्राम: महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- आरोपी ने गांव जाकर कराई बेइज्जती, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, मीडिया के माध्यम से लगाई इंसाफ की गुहार!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version