Home दुनिया खुदाई में मिले चांदी के ऐतिहासिक सिक्के

खुदाई में मिले चांदी के ऐतिहासिक सिक्के

0

बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर में खुदाई के दौरान पौराणिक सिक्के मिले हैं पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है सिक्के पुरातत्व विभाग को भेजे जाएंगे गांव करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्गत कब्रिस्तान की दीवार बनाई जा रही थी रोजगार सेवक के दिशा निर्देश में काम चल रहा था तभी एक मजदूर को खुदाई के दौरान मिट्टी की एक हड्डी मिली हड्डी को खोलने पर उसमें 15 सफेद रंग के पौराणिक सिक्के मिले देखकर लगता है कि सिक्के चांदी के हैं ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को सूचना दी गई इकरार अंसारी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में जानकारी दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पहुंचे और सिक्कों को कब्जे में ले लिया राजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है कुछ अधिक कारों के आदेश अनुसार कार्य किया जा रहा था सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ था एक व्यक्ति ने बताया कि सिक्कों पर सन 1191 लिखा है , 100 साल पहले यही बसा था गांव, अब है कब्रिस्तान , जिस स्थान पर खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं बताया जाता है की लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव यहीं पर आवाज था माना जा रहा है की लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव किस स्थल से हटकर लोग दूसरे स्थान पर जाकर बसे थे

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version