Home दुनिया नाबालिग की शादी पर आपत्ति करने वाले युवक पर झूठे मुकदमे का...

नाबालिग की शादी पर आपत्ति करने वाले युवक पर झूठे मुकदमे का आरोप, जान से मारने की धमकी

0

शामली। खानपुर निवासी अश्वनी पुत्र सत्यपाल ने पुलिस अधीक्षक, जनपद शामली को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अश्वनी का कहना है कि विपक्षीगणों ने उनकी आपत्ति के बावजूद अपनी नाबालिग बेटी पलक (16 वर्ष) की शादी दीपक निवासी धानवा, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर से कर दी। पलक की उम्र हाई स्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार 16 वर्ष है, जो कानून के अनुसार विवाह के लिए अवैध है।

झूठे मुकदमे और जानलेवा हमले का आरोप

अश्वनी का आरोप है कि विपक्षीगण रथना पत्नी चंद्रबोस व अन्य ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को जब वह अपनी मां के साथ कोर्ट से तारीख कर तहसील गेट पर पहुंचे, तो विपक्षीगणों ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। अश्वनी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत

अश्वनी ने बताया कि उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को नाबालिग की शादी रोकने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पलक की शादी 5 दिसंबर 2024 को कराई गई।

अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

अश्वनी ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों ने विपक्षीगणों के साथ मिलीभगत कर नाबालिग की शादी कराई और अब उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने और धमकाने की कोशिश की जा रही है।

न्याय के लिए गुहार

अश्वनी ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, विपक्षीगणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version