Home दुनिया विधायक ने सदन में उठाया क्षेत्र का ज्वलंत मुद्दा

विधायक ने सदन में उठाया क्षेत्र का ज्वलंत मुद्दा

0

श्रीबंशीधर नगर । भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने विधानसभा में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जन समस्या के मामलों उठाया है। विधायक अनंत प्रताप देव ने शून्य काल में डंडई प्रखंड से लवाही से पचौर होते हुए चिनियां प्रखंड से जुड़ने वाले 10 किलोमीटर मार्ग के निर्माण की मांग किया है। विधायक अनंत प्रताप देव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 फरवरी 2020 से बंद तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस का लीज विस्तार का मामला उठाया। उन्होंने विधानसभा में पूछे सवाल पर बताया कि अवधि विस्तार के मामले पर सेल प्रबंधन द्वारा खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव को पत्राचार किया था। विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना प्रखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराने का मामला उठाया। विधायक ने मंगलवार को शून्य काल में डंडई से लवाही होते हुए पचौर से चिनिया प्रखंड से जोड़ने वाले मार्ग को अत्यंत आवश्यक बताया तथा पी डब्लू विभाग से निर्माण कराने की मांग किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version