जिला बिजनौर के नगीना शहर में नगर पालिका औरआईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा घर के गीले कचरा का निस्तारण घर पर ही किया जाने के लिए घरों पर होम कंम्पोस्टर लगवाए जा रहे हैं जिसमें की गीले कचरे से खाद बनाई जासके बुधवार को नगर पालिका और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा घर से निकलने वाले गीले कचरे जैसे कि आलू के छिलके प्याज के छिलके मटर के छिलके गोभी के छिलके फल छिलके इत्यादि का प्रयोग किया जाता है घरों पर होम कंम्पोस्टर लगवाए जा रहे हैं जिससे कि गीले कचरे से खाद बनाई जा सके और घरों के गीला कचरा का निस्तारण घर पर ही किया जा सके अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना एस एफ ए धीरज वर्मा और आईटीसी से आए रजनीश लाम्बा के द्वारा होम कंम्पोस्टर की विधि समझाइए गई जिससे घर के गीले कचरे का प्रयोग किया जा सके और उसके खाद बनाई जा सके कुंती, संजीता, मनीता, बेबी, सीमा , बबली , प्रमिला आदि कुछ महिलाओं को नगर पालिका द्वारा होम कंम्पोस्टर दिए गए इस अवसर पर नगर पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट