Home दुनिया सुरसिग मकराम के साथ 2 करोड़ 95 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, परिवार...

सुरसिग मकराम के साथ 2 करोड़ 95 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, परिवार पर संकट!

0

नमस्कार दोस्तों आई खबर में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे महाराष्ट्र में हुए एक ऑनलाइन फ्रॉड की जो सुरसिग मरकाम के साथ 2 करोड़ 95 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, 3 लाख की ठगी का भी शिकार, परिवार के भविष्य पर संकट

वाडपाणी, तहसील जळगाव जामोद, जिला बुलढाणा निवासी सुरसिग मरकाम के साथ 25 दिसंबर 2024 को एक बड़ा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। सुरसिग को दिलीप कुमार नामक व्यक्ति ने फोन कर झांसे में लिया और 2 करोड़ 95 लाख 98 हजार रुपये के फर्जी वादे के साथ-साथ 3 लाख रुपये की ठगी कर ली।

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

सुरसिग मरकाम ने बताया कि दिलीप कुमार ने खुद को एक बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए मुंबई के जूने सिंके गर्दनें इलाके में ऑफिस होने का दावा किया। उसने सुरसिग को बड़ा मुनाफा मिलने का झांसा दिया और इसके लिए 3 लाख रुपये रेखा देवी के खाते में जमा करवाने को कहा।

दिलीप कुमार ने सुरसिग से उनका घर का पता भी मांगा और दावा किया कि रकम जमा करने के बाद उन्हें जल्द ही 2 करोड़ 95 लाख 98 हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन जब कोई पैसा नहीं आया, तब सुरसिग को समझ आया कि यह एक बड़ा फ्रॉड था।

परिवार पर संकट

सुरसिग ने मीडिया को बताया कि उनके चार बच्चे हैं और ठगी में अपना पैसा गंवाने के बाद परिवार की आजीविका पर गहरा संकट आ गया है। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों का भविष्य खतरे में है। मेरे पास अब कोई साधन नहीं बचा। सरकार और प्रशासन से निवेदन है कि मेरी मदद करें।”

पुलिस में शिकायत और न्याय की मांग

सुरसिग ने स्थानीय पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और अपनी रकम वापस दिलाने की अपील की है।

प्रशासन से उम्मीद

यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरों का एक और उदाहरण है। सुरसिग ने प्रशासन और सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेकर साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version