Home दुनिया नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस ने छात्र छात्राओं से...

नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस ने छात्र छात्राओं से किया जन संवाद

0

देवास पीपलरावां। हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत नगर के हायर सेकंडरी स्कूल में छात्र पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीआई कमलसिंह गहलोत ने बच्चों व महिलाओं पर होने वाले अपराधों के विरुद्ध कानून की जानकारी दी। टीआई ने छात्रों को यातायात सुरक्षा के बारे में बताते हुए लड़ाई झगड़ों,अपराध व नशे से दूर जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी। तथा महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होने की शपथ दिलवाई। एसआई जीएल जटिया ने सायबर व बैंकिक क्राइम के साथ एआई तकनीक के बारे में बताया। साथ ही पुलिस विभाग में आरक्षक से लेकर आईजी स्तर तक के अधिकारी की शक्ति, वर्दी व अलग अलग स्तर की भर्ती प्रक्रिया को समझाया। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य रुक्मणि गार्वे ने की। राहुल शितोले, शेखर यादव, आरक्षक देवेंद्र गोस्वामी, अमन काकने ने स्वागत किया। संचालन दीप्ति अमरेश ने किया आभार कोमल धाकड़ ने माना।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version