Home दुनिया मंदबुद्धि युवती लापता, परिजनों में हाहाकार – पुलिस से गुहार, 7 दिनों...

मंदबुद्धि युवती लापता, परिजनों में हाहाकार – पुलिस से गुहार, 7 दिनों से नहीं मिला कोई सुराग

0

गुरुग्राम/गोहाना: ओम विहार, पालम विहार में रहने वाली 26 वर्षीय मंदबुद्धि युवती प्रियंका पिछले सात दिनों से लापता है। परिजन बेसब्री से उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवारवालों का कहना है कि प्रियंका इससे पहले भी कई बार घर से निकल चुकी थी, लेकिन हर बार कुछ समय बाद वापस आ जाती थी। इस बार वह 7 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे घर से निकली और अब तक नहीं लौटी।

प्रियंका के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अनजान जगहों पर अकेले जाने में असमर्थ है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से उनका दिल बैठा जा रहा है। परिजन पुलिस प्रशासन से उसकी तत्काल तलाश की मांग कर रहे हैं।

गुमशुदा का हुलिया

नाम: प्रियंका

उम्र: 26 वर्ष

रंग: गेहुआ

चेहरा: लंबुतरा

पहनावा: हाफ बाजू की गुलाबी बनियान और सोयर नौली, पैरों में चप्पल

विशेष पहचान: दाहिने हाथ की उंगलियां मुड़ी हुई हैं, सिर के बाल छोटे हैं

शिक्षा: अनपढ़

परिजनों की पुलिस से अपील – “जल्दी से जल्दी बेटी को ढूंढिए!”

प्रियंका के भाई रोहित ने पालम विहार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बहन की जल्द से जल्द तलाश करने की अपील की है। रोहित ने बताया कि पूरे परिवार ने अपनी ओर से प्रियंका को हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट, जांच शुरू

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए ASI चर्मबीर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में प्रियंका की तलाश में जुटी हुई है और उसकी अंतिम लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

प्रियंका को कहीं देखें तो इस नंबर पर दें सूचना

अगर किसी को भी प्रियंका के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत परिवार से या पुलिस से संपर्क करें: 9582083881, 9990989568

परिजनों की आंखों में आंसू हैं और वे प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि प्रियंका को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लाया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version