Home दुनिया चार बच्चों को बिलखता छोड़ छह महीने से लापता सरिता देवी, बेबस...

चार बच्चों को बिलखता छोड़ छह महीने से लापता सरिता देवी, बेबस पति ने सरकार से लगाई गुहार

0

लुधियाना। एक मां अपने बच्चों के लिए दुनिया में सबसे बड़ी सुरक्षा होती है, लेकिन जब वही मां अपने मासूमों को अकेला छोड़ चली जाए, तो उनके लिए यह किसी बड़े सदमे से कम नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ है लुधियाना के जगराओं इलाके में रहने वाले राम लखन शर्मा उर्फ राजू के परिवार के साथ। राम लखन की पत्नी सरिता देवी (35) पिछले छह महीनों से लापता हैं, और चार मासूम बच्चे दिन-रात अपनी मां की राह देख रहे हैं।

पति राम लखन, जो ठेकेदारी का काम करते हैं, अब अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो चुके हैं, लेकिन अचानक उनकी पत्नी घर से बिना किसी सूचना के गायब हो गई। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है, और उनके बच्चे अपनी मां की याद में बिलख रहे हैं।

“सरिता, जहां भी हो, घर आ जाओ”

राम लखन ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी से भावुक अपील करते हुए कहा, “गलती इंसान से हो जाती है, लेकिन परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता। सरिता, तुम जहां कहीं भी हो, घर लौट आओ। मैं तुम्हें माफ कर दूंगा, बस बच्चों का ख्याल करो।”

उन्होंने शक जताया कि उनकी पत्नी उत्तराखंड में हो सकती है या फिर किसी के साथ भाग गई है। इस मामले को लेकर उन्होंने छह महीने पहले लुधियाना के जगराओं थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

“क्या पुलिस की नजर में हमारी तकलीफ की कोई अहमियत नहीं?”

राम लखन ने प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस चाहती तो अब तक उनकी पत्नी का पता लगाया जा सकता था। “जब किसी बड़े आदमी का कोई अपना लापता होता है, तो पुलिस उसे झट से ढूंढ लाती है। लेकिन हम जैसे आम आदमी की फरियाद शायद किसी को सुनाई नहीं देती।”

पत्नी की जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

राम लखन ने घोषणा की है कि जो भी उनकी पत्नी के बारे में सही जानकारी देगा, उसे 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई उनकी पत्नी के बारे में कुछ जानता है तो इस नंबर 7814005283 पर तुरंत संपर्क करे।

“मां के बिना बच्चे खाना भी नहीं खा रहे

चारों बच्चों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वे ठीक से खाना तक नहीं खा रहे। राम लखन ने रोते हुए बताया, “मेरे बच्चे हर रात अपनी मां के बिना रोते हुए सोते हैं। सबसे छोटा बेटा बार-बार दरवाजे की ओर देखता है कि शायद मम्मी अभी आ जाएं।”

अब राम लखन का परिवार प्रशासन और सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढा जाएगा, ताकि उनका बिखरता परिवार फिर से एक हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version