इटावा:- में रहने बाले लवकुश चौहान के घर आज एक घटना घटित हुई है। लवकुश चौहान इटावा के महरा चुंगी में एक पैतृत मकान में रहते थे। उनकी एक बेटी और और एक बेटा था। बेटी का नाम ज्योति और बेटे का नाम हर्षवर्धन बताया जाता है। बेटी की शादी हो गई थी। अपनी मां के देहांत के बाद ज्योति अपने पिता के साथ इटावा मे रहती थी। लवकुश चौहान ने अपनी प्रॉपर्टी का बटवारा बेटे हर्षवर्धन और बेटी ज्योति दोनों में किया था। लेकिन ज्योति के भाई हर्षवर्धन को यह बात अंदर ही अंदर खां रहीं थी।
लवकुश चौहान जिस घर में रहते थे वो घर समेत 20 बीघा ज़मीन उन्होंने अपनी बेटी ज्योति के नाम की थी। ये बात उनके बेटे हर्षवर्धन को राश नहीं आई।
लवकुश चौहान के पास कुल 75 बीघा जमीन थी। जिसमे से 20 बीघा बेटी के नाम कर दी। इतने मे उनका बेटा हर्षवर्धन अपने पिता लवकुश चौहान और अपनी बहन से नफरत करने लगा। और वो चाहता था। कि ये सारी प्रॉपर्टी मुझे मिलनी चाहिए। अपने पिता के इस बंटवारे से वह बिलकुल नाखुश था। और हर रोज घर में झगडे करता रहता था। लेकिन गुस्से की लपटों में जलता हुआ हर्षवर्धन एक दिन बन्दूक लेकर अपने घर में घुसा । हर्षवर्धन ने बन्दूक निकाली और अपनी बहन पर बन्दूक चला दी। और मौके पर उसकी बहन ज्योति की मौत हो गई। इसके बाद उसने अपनी 3 साल की भांजी को भी गोली मार दी। और हर्षवर्धन मौके से फरार हो गया। ज्योति की तो मौके पर ही मौत हो गई।उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। और डॉक्टरो से उसे भी मृत घोषित कर दिया। हर्षवर्धन और उसकी पत्नी और उसके 2 लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड घटना में हर्षवर्धन के साथ साथ उसकी बीबी और उसके 2 लड़के भी सामिल है
ई-खबर मीडिया के लिए रवि यादव की रिपोर्ट