Home दुनिया इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन ने की यूपी के जिलाध्यक्षों की कार्यशाला

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन ने की यूपी के जिलाध्यक्षों की कार्यशाला

0

लखनऊ। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन यूपी ने नए वर्ष में नए संकल्पों के साथ मैदान में उतरने का संकल्प लिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ उत्तर से विधायक डा. नीरज बोरा की अध्यक्षता में रविवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्रियों की प्रशिक्षण कार्यशाला सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई परिसर में संपन्न हुई। बैठक में अगले एक वर्ष में किए जाने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनी और संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए वैश्य समाज को प्रभावी भूमिका निभानी होगी। सामाजिक सरोकारों के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान करना होगा। समाज की महिलाओं को भी आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ेगी और महिलाओं को आरक्षण भी मिलेगा‌ ऐसे में वैश्य समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भी समाज की है। कार्यशाला में लीडरशिप डेवलपमेंट और उस पर आधारित कई सत्र हुए। व्यक्तित्व विकास, आयोजनों की बारीकियां समझाने के साथ ही समाज में पैठ और वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के बेहतर उपयोग पर चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता के संचालन में हुए कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष डा. राममोहन गुप्ता ने प्रशिक्षक की भूमिका निभायी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में संगठन के सलाहकार और विधायक रमेश जायसवाल, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डा. मिथलेश अग्रवाल, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल जायसवाल, प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, जितेन्द्र रस्तोगी, नीरज गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, शिवकुमार सोनी, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रांशु गोयल, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष इंजी. जगमोहन गुप्ता, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष डा. राममोहन गुप्ता, गोरखपुर और बुंदेलखंड के प्रभारीगण, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्रीगण सहित प्रदेश के सभी जनपदों के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version