सगमा प्रखंड गढ़वा झारखण्ड सगमा प्रखंड जब से अलग हुवा तब से कोई भी बिकास का कार्य नहीं हो रहा और गढ़वा जिला के सभी प्रखंडो इस्थिति गभीर होती जा रही है 20 प्रखंड है BDO,CO के सीट खाली है एक ही BDO,CO दो तीन प्रखंडो देख रेख करते है सगमा प्रखंड में कुछ भी नहीं कॉलेज, हॉस्पिटल, कस्तूरबा, थाना, न SBI का ब्रांच है सब के सब कहा पर अटका हुवा है सरकार इस पर धयान आकर्षित करती तो बेहतर होता कहा विकास होता है हेमंत सरकार बोलती है विकास हो रहा!पर कहाँ यहां के आम जनता बोल रही है l बिकास के नाम पर वोट किया था जानता बोल रही है काम कहाँ सरकार की काम दिख नहीं रही है फिर तो समय आयेगी सगमा प्रखण्ड में वेवस्था जीरो है l झारखण्ड सरकार को सगमा के बारे कुछ सोचे,जानता भरोसा रखा की काम करेगी सरकार l
ई खबर के लिए सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट